बिलासपुर में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

विशेष बच्चों को फलोरबाल खेल में ओलांम्पिक के लिए चयनित करने हेतु बिलासपुर में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आईपीएच मंत्री महिन्द्र सिंह ठाकुर ने लूहणू के इंडोर स्टेडियम खेल ध्वजारोहण कर विधिवत् रूप से किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा विशेष बच्चे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का समाज निर्माण में योगदान होता है लेकिन इन विशेष बच्चों का समाज निर्माण में विशेष योगदान है। उचित मार्गदर्शन एंव प्रशिक्षण के साथ दिव्यांग बच्चे किसी भी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। उन्होने कहा कि देश भर से समुन्द्र के तट से हिमालय की गोद में प्रशिक्षण लेने आए विशेष बच्चों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर खेलों के दौरान जो साकारात्मक जोश दिखाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है वह सराहनीय है। उन्होंने बच्चों से कहा कि खुब खेलें, मिलजुल कर खेलें और टीम भावना से खेलें और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होने विशेष बच्चों के प्रशिक्षकों की भी सराहना की जिन्होंने इन बच्चों को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं तक पंहुचाया है और देश के लिए अनेकों मैडल जीते जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य तथा देश के लिए मैडल जितने की कामना की। उन्होने कहा कि हम सभी को दिव्यांगों के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और हमेशा उनकी सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए तथा उनके हौसलें और आत्मविश्वास को बढाने में उनकी मदद करनी चाहिए ताकि वे भी सामान्य जनों की तरह विकास की मुख्य धारा से जुडकर समाज के निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर सके। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर भी विकास के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में स्थान बनाने जा रहा है। पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आयुष्मान भारत योजना चलाकर पात्र परिवारों को 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य ईलाज करवाने की सुविधा प्रदान की तथा बिलासपुर के लिए एम्स, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज तथा जिला चम्बा, नाहन, हमीरपुर और नेरचैंक में मेडिकल कालेज खोले गए जो कि प्रदेश तथा बिलासपुर जिला के लिए गोरव की बात है। उन्होंने विशेष बच्चों के भोजन व वर्दी के लिए अपनी एच्छिक निधी से 1 लाख रूप्ए देने की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश विशेष ओलाम्पिक की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए बताया कि फलोरबाल राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में 19 राज्यों जिसमें आन्ध्रा प्रदेश, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोआ, महाराष्ट्र, झारक्षंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा, राज्यस्थान, तमिलनाडू, केरल तथा जम्मूकश्मीर से 142 विशेष खिलाड़ी तथा लगभग 38 कोच भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीसय स्तर की जो खेलें 15 से 20 नवम्बर, 2019 तक हरिद्वार में आयोजित की गई थी उनमें से फलोर बाल के लिए जो खिलाड़ी चयनित हुए थे उनके अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में जाने से पूर्व तैयारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से जों उतीर्ण होगें वे खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, मंडलाध्यक्ष हंस राज ठाकुर, जिला युवा मोचा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, सीडब्ल्यु सदस्य वंदना गुलेरिया, नंद प्रकाश वोहरा, ओम प्रकाश गर्ग, नीना कौशल, प्रमाद शर्मा, ब्रिगेडियर जेएस वर्मा, अमर नाथ धीमान, अमर सिंह काशप, कमलेश चंदेल, एसडीएक रामेश्वर दास के अतिरक्त अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।