बृज कराटे अकादमी में 7 बच्चों ने दी कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा

बिलासपुर जिला में सिको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त ब्रिज कराटे अकैडमी में कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन अकादमी के तकनीकी निदेशक सेंसाई बृजलाल चौहान व अन्य प्रशिक्षक तनुज सोनी मुख्य अतिथि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मीना भारद्वाज तथा बच्चों के अभिभावकों की मौजूदगी में किया गया जिसमें 7 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और ग्रेडिंग परीक्षा पास की। सेंसाई बृजलाल चौहान ने बताया कि अंतरिक्ष, सक्षम, जहांजेब अली कल ने येलो बेल्ट प्राप्त की तथा प्रांजल ठाकुर, सार्थक पुंडीर, अर्चित तथा कपिल गारला ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त की। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में मार्शियल आर्ट को बढ़ावा देना तथा बच्चों और युवाओं में शारीरिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक क्षमता आत्मरक्षा और खेल के रूप में जागरूकता लाना रहा है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सहायक सब इंस्पेक्टर मीना भारद्वाज ने बच्चों को सर्टिफिकेट और बेल्ट देकर सम्मानित किया । तदोपरांत बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सबको बधाई दी। सिसई बृजलाल चौहान ने अकादमी के सभी पदाधिकारियों व बच्चों के अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए हांसी भारत शर्मा चीफ इंस्ट्रक्टर एग्जामिनर एंड टेक्निकल निदेशक एस० के० के० आई० का भी आभार व्यक्त किया।