सड़कों पर नहीं लग रही गुणवत्ता युक्त सामग्री, 70 प्रतिशत सड़को की हालत खस्ता
घुमारवीं के पूर्व विधायक तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने आरोप लगाया है कि घुमारवीं में विभिन्न सड़कों पर गुणवत्ता युक्त सामग्री नहीं लग रही जिस कारण लगभग 70 प्रतिशत सड़को की हालत खस्ता हो गई है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में उनके कार्यकाल मेंं नाबार्ड और पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों के लिए 41 करोड़ रूपयों की राशि स्वीकृत करवाई थी जिन पर एक साल में काम आरंभ होना था। उन्होंने कहा कि इस राशि का न केवल दुरुपयोग हो रहा है बल्कि गुणवत्ता से रहित निर्माण सामग्री लगाकर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार इस कार्य में लगा है उसके पास भी कोई टेक्निकल स्टाफ नहीं है जबकि लोक निर्माण विभाग के जेई और एसडीओ ने यह उचित नहीं समझा कि इसकी तकनीकी जांच की जाए। उन्होंने इस सारे प्रकरण की विजिलेंस जांच मांगते हुए कहा कि दोषियों को दंडित किया जाए और जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल रोका जाए।
उन्होंने बताया कि इस बारे में वह घुमारवीं मे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार बता चुके हैं लेकिन उसके बाद कुछ भी नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जो पैच भी लगाए जा रहे हैं वह भी उखड़ गए हैं और सड़कें खराब हो गई हैं। बरसात के बाद सड़कों का क्या हाल होगा यह सोचने बाली बात है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसदों विप्लव ठाकुर और आनंद शर्मा ने जो डिपाजिट का पैसा उस समय दिया था उसका भी उपयोग नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जब वह विधायक थे तो विधायक प्राथमिकता के तहत कुछ सड़कों के निर्माण के टेंडर भी चुनाव से पहले किए जा चुके थे व सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी थीं लेकिन कोई ना कोई बहाना बना कर काम आज तक टाला जा रहा है। कभी कहा जा रहा है कि वन विभाग की मंजूरी नहीं है जबकि भाजपा के चहेतों द्वारा बनाई जा रही सड़के वन क्षेत्र में निकाली गई हैं उन पर कोई कानून नहीं लागू होता।
राजेश धर्माणी ने भारत चीन की सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि जवानों ने देश के लिए अपनी शहादत दी उसे सलाम लेकिन जिन परिवारों ने अपना बेटा खोया है उनके दुख को कम नहीं किया जा सकता।
