एनएचएआई और आईटीएनएल से बैठक जिलाधीश बिलासपुर की अध्यक्षता में 9 दिसंबर को : चंदेल

कीरतपुर नेरचौक फोरलेन ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र चंदेल ने कहा है कि एनएचएआई के दिल्ली मुख्यालय से उच्च अधिकारी और आईटीएनएल के मुंबई मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी की बैठक जिलाधीश महोदय बिलासपुर की अध्यक्षता में 9 दिसंबर सोमवार को जिलाधीश कार्यालय में होगी। उन्होंने समस्त कार्यकारिणी के सदयस्यो और ठेकेदारों से निवेदन किया है कि अपनी हक के लिए इस महत्वूर्ण बैठक में भाग ले। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य मुद्दा ठेकेदारों के पैसों की अदायगी करे और उनको फोरलेन निर्माण में कार्य देना सुनिश्चित किया जाए। जो ठेकेदार बैठक में भाग लेगा उस के ही हको की लड़ाई यूनियन लड़ेगी। अगर नई कंपनी इन शर्तों को नहीं मानेगी तो यूनियन फोरलेन निर्माण के काम को शुरू नहीं होने देगी। फिर चाहे उन्हें किसी भी हद तक सड़कों पर उतर कर संघरष क्यों न करना पड़े।उन्होंने ट्रांसपोर्टर और लीस होल्डरों से भी अपील की है वो भी इस महत्तव बैठक में हिस्सा ले। इस बयान को जारी करने में यूनियन के महासचिव विवेक कुमार भी साथ थे।