अब केवल 9 से 6 बजे तक खुलेंगे सभी कंप्यूटर प्रतिष्ठान
शहर में कंप्यूटर व्यवसायिओं की online मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना की वजह से बने कारोबारी हालात पर चर्चा की गई। कोरोना के इस दौर में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोई भी गैर जरूरी कार्य के बाहर निकलना नहीं चाहता।
ऐसे में बाज़ार में ग्राहकों के ना आने से वैसे भी मंदी का दौर चल रहा है और दूसरे हमारा समाज के प्रति भी एक उत्तरदायित्व बनता है कि बाजार में काम से कम भीड़ हो जिस से सामाजिक दूरी का पालन हो सके और कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम हो सके।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सोलन आई.टी. प्रोफेशनल्स से जुड़े हर कंप्यूटर व्यवसायी ने अपने प्रतिषठानों की समय सीमा 09.06.2020 से ही सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक का निर्णय किया है।
सभी कंप्यूटर प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक ही खुले रहेंगे। ग्राहकों से भी विनम्र निवेदन है कि वह भी अपना सहयोग दें और इस समय सीमा के भीतर ही अपने कार्य निपटा लें।
आशा है कि हमारा ये कदम कुछ हद्द तक संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने में मददगार साबित होगा क्योंकि इस से ग्राहक भी सीमित समय मे अपने कार्य करने के लिए प्रेरित होंगें और अनावश्यक ही बाजार में नहीं घूमेंगे।
