कंदरौर-बगड़ी-सलणू-बरमाणा सड़क का 9.50 करोड़ रूपए से होगा विस्तारीकरण : सुभाष ठाकुर
सदर बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र को आर्दश विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र की समस्त पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 9.50 करोड़ रूपए की लागत से कंदरौर-बगड़ी-सलणू-बरमाणा सड़क के विस्तारीकरण (उन्नयन कार्य) कार्य का विधिवत् भूमि पूजन करने के उपरांत निचली भटेड़ में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सड़केे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की भाग्य रेखाएं होती है तथा प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़को का व्यापक विस्तार सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ने का
संकल्प किया गया है ताकि ग्रामीण विकास के साथ लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में लगभग 90 करोड़ रूपए से अधिक धनराशि सड़कों के विस्तारीकरण तथा मुरम्मत पर व्यय की जा रही है। इससे लोगों को गुणवत्तायुक्त बेहतरीन स़ड़के प्रदान की जा सकें ताकि छोटे-बड़े वाहन चालकों, आम लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए लगभग 40 लाख रूपए व्यय करके देलग-चलामा सड़क को पक्का किया गया है और 3 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली जंगल-झलेडा सड़क का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि हवाण तथा बंदला सड़क के विस्तारीकरण की भी डीपीआर तैयार कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर आवाजाही की सुविधा प्रदान करने के लिए मल्यावर-ननावां सड़क के मध्य फुटब्रिज बनाया जाएगा। इसके लिए 30 लाख रूप्ए का प्रावधान कर दिया गया है तथा 6 करोड़ 70 लाख रूपए की डीपीआर तैयार करके उच्च स्तर पर भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कोलडेम बांध से 66 करोड़ रूपए की पेयजल योजना पूरी करवाकर प्रत्येक गांव के लिए समुचित पानी की व्यवस्था संभव की गई है। उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए गत् वर्ष विधान सभा क्षेत्र में 40 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए। उन्होंने कहा कि बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए जहां पर भी संभव होगा पुरानी तारे और बिजली के पोल बदलकर नए पोल और बिजली की तारें बिछाई जाएंगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से भी आहवान किया कि गृहिणि सुविधा योजना, वृद्धावस्था पैशंन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना तथा अन्य लाभकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुचाने में सहयोग प्रदान करें। स्थानीय गाांव की मांगों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल पाईपें उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सराएं, टयाले के निर्माण के लिए प्राकलन तैयार करें धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने मन्दिर में शैड निर्माण के लिए 2 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने महिला मंडल को 11 हजार रूपए देने की घोषणा की तथा महिला मंडल भवन निर्माण के लिए भी भूमि चयनित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष लेखराम, ग्राम पंचायत प्रधान मीना कुमारी, उप प्रधान बाबू राम, पूर्व प्रधान सीमा धीमान, प्रेम लाल धीमान, महासचिव पवन कुमार, डा0 गोपाल दास, एक्सियन लोक निर्माण ई0वीएन पराशर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
