क्लब की 96 वर्षगांठ पर बिलासपुर में बैठक का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील क्लब की 96 वर्षगांठ यानि अधिष्ठापन दिवस पर बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रेजिडेंट शालिनी शर्मा ने की। सबसे पहले द्वीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी सचिव सुमन डोगरा ने अध्यक्ष शालिनी शर्मा को कॉलर पहनाकर विधिवत रूप से बैठक आरम्भ करवाई। अपने सम्बोधन में शालिनी शर्मा ने कहा कि क्लब बिलासपुर में विशाल उद्देश्य लेकर चला है। नन्हें कदमों से चलकर नई डगर पर चलना सीख रहा है। उन्होंने बताया कि क्लब ने मिशन ममता कार्यक्रम के तहत बगैर स्थित अपराजिता बाल आश्रम का भ्रमण किया था और आने वाली बैठक में यह निश्चय किया जाएगा कि किस प्रकार से मिशन ममता को कामयाब करना है उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य सामाजिक और गतिविधियों में भी क्लब आगे बढ़कर कार्य करने को उत्सुक है। उन्होंने बताया कि पनोह गांव में एक पेयजल स्रोत बावड़ी का जीर्णोद्धार करके क्लब ने स्वच्छ पानी लोगों को उपलब्ध करवाया है और आने वाले दिनों में उस बावड़ी को छत आदि डालकर उस प्राकृतिक जल को सुरक्षित किया जाएगा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्लब की सदस्यता भी बढ़ाई जाएगी।