एबीवीपी HPU ने परिक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के परिक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा की UG परिक्षा फाॅर्म भरने की जो अंतिम तिथि 20 फरवरी हैं उसे और आगे किया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक RE EVALUATION के परिणाम घोषित नही कर पाया है। जिस कारण प्रदेश के हजारों छात्र असमंजस में है। प्रषासन की लापरवाही के कारण छात्रो को परेशान होना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन 8 महीने में भी RE EVALUATION के परिणाम घोषित नही कर पाया है। विद्यार्थी परिषद की मांग है UG फ़ार्म भरने का पोर्टल तब तक बन्द ना किया जाये जब तक RE EVALUATION के परिणाम घोषित नही होते। अंतिम तिथि को 20 फरवरी से आगे किया जाए जिससे छात्रो को फ़ार्म भरने में परेशान न होना पड़े।
