एसएफआई शिमला जिला कमेटी ने LAC के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बुधवार, एसएफआई जिला कमेटी शिमला ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारतीय व चीनी सैनिकों के मध्य हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी।
एसएफआई शिमला जिला कमेटी ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कुछ समय से भारत व चीन के मध्य चल रहे सीमा विवाद सुलझने का नाम नही ले रहा। दोनों देशों के मध्य अधिकारी स्तर की वार्ता होने के बाद चीन अपने सैनिकों को पीछे करने के लिए तैयार हो गया था लेकिन असलियत में चीन ने ऐसा नही किया। पिछले कल दिनों सेनाओं के मध्य झड़प हुई जिसमें भारत के एक सैन्य अधिकारी के समेत तीन जवान शहीद हो गए थे और 17 और जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे लेकिन देर रात उनकी शहादत की आधिकारिक पुष्टि हुई।
एसएफआई जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि इस तरह का सिमा विवाद कई सालों के बाद दोनों देशों के बीच देखने को मिला है जिसका कारण दोनों देशों का आपसी मतभेद को दर्शाता है। इस तरह के मामले को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बैठक होनी चाहिए जिसे इसका हल निकाला जा सके। एक तरफ कोविड-19 से देश में संकट गहराया है दूसरी तरफ सीमाओं पर इस तरह का तनाव पैदा हो रहा है। एसएफआई शिमला जिला कमेटी ने सेना के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश की मोदी सरकार इस पसंकट के दौर में पूरी तरह से नाकाम हो गई है ।
