सड़क दुर्घटना में मृत अभिषेक के लिए NSUI ने की न्याय की मांग
शनिवार, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेता रजत राणा ने कांगड़ा जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने 19 फरवरी 2020 को हुई एक मोटरसाइकिल दुर्घटना, जिसमे अभिषेक पुत्र रवि कुमार की दर्दनाक मृत्यु हो गई, की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है।
रजत ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव और पुलिस की मिलीभगत से इस मामले की सही जांच नहीं की गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक अनीश कुमार सहित गाड़ी में एक राजनीतिक नेता भी मौजूद था। उस समय उपस्थित लोगों का कहना है कि गाड़ी चालक ने शराब पी रखी थी। तेज रफ्तार k-10, गाड़ी नंबर HP 54 C - 6230 , ग्राम बग्गा ( तहसील ज्वाली) के पास मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। मोटर सईकिल सवार युवकों की मदद करने के बजाए वह उसे अधमरी हालात में गाड़ी छोड़ के भाग गए। पुलिस ने इनमें से किसी भी संधिग्ध की मेडिकल करवाना उचित नहीं समझा।
उन्होंने कहा पुलिस लोगो की मदद के लिए होती है, उल्टा इस केस में अभिषेक के परिवार को उन्हीं के द्वारा डराया धमकाया गया। उन्होंने कहा की कोटला चौकी प्रभारी ASI ने न तो ड्राइवर की मेडिकल जांच करवाई और जब दो दिन बाद 21 फरवरी 2020 अभिषेक का परिवार उक्त चौकी FIR बारे पूछने गए तो उनको डराया धमकाया गया। इस दुखद घड़ी में जहां इस परिवार को मदद की उम्मीद थी उनके साथ राजनीतिक दबाव के कारण इस तरह का बुरा बर्ताव किया गया। पुलिस द्वारा बार बार एक ही जवाब दिया गया कि " हमें कानून ना सिखाओ।"
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश ने मांग की है की उक्त विषय पर विचार किया जाए व इस मामले के सही और निष्पक्ष जांच हो। गाड़ी छोड़कर भागने वाले से लेकर पुलिस के अधिकारी जिसने भी लापरवाही बरती है सब पर कार्यवाही हो।
