11वीं कक्षा की छात्रा ने स्वयं मास्क बना जरूरतमंदों में किए वितरित
सेवा भाव हो तो देश एवं समाज की सेवा किसी भी प्रकार की जा सकती है, फिर चाहे वह घर में बैठकर ही क्यों ना हो। समाज सेवा का एक ताजा उदाहरण बिलासपुर से करीब सात किलोमीटर किलोमीटर दूर नौणी गांव में देखने को मिला। नौणी निवासी सुहानी महाजन पुत्री राकेश कुमार ने करीब 100 मास्क अपने आप बनाकर जरूरतमंदों में वितरित किए हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से लोगों को घर में मास्क तैयार करने की प्रेरणा एवं ट्रेनिंग दे रही है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा बिलासपुर में 11वीं कक्षा की छात्रा सुहानी पढ़ाई में भी टॉप पर है।
विद्यालय में कार्यरत भौतिक विज्ञान प्रवक्ता राकेश भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान में पढ़ाई व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हो रही है। बावजूद इसके सुहानी की परफॉर्मेंस बेहतरीन है। उन्होंने बताया कि सुहानी महाजन ने अपनी माता रंजना कुमारी के साथ मिलकर अभी तक करीब 500 मास्क बनाकर आम लोगों को बांट दिए हैं। करीब 100 मास्क सुहानी ने अपने स्तर पर तैयार किए हैं। वीडियो के माध्यम से सुहानी महाजन लोगों को घर में मास्क बनाने की ट्रेनिंग भी दे रही है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ.साथ समाज सेवा की भावना से भरपूर सुहानी महाजन आगे चलकर एक चिकित्सक बनना चाहती है ताकि वह देश एवं समाज की सेवा कर सके।
