11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा हैं। सड़क सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करके लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसके पराशर ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर की लापरवाही के चलते कोई भी दुर्घटना न घटे इसके लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आमजन का भी दायित्व बनता है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जन-जागरूकता फैलाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 11 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय परिसर से 10 बजे मिनी मैराथन से किया जाएगा। इसे उपायुक्त राजेश्वर गोयल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन उपायुक्त कार्यालय से शुरू होकर हास्पिटल कंटीन-चंपा पार्क-गुरूद्वारा चैंक से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या से होती हुई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वाल के मैदान में सम्पन होगी। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को बस स्टैंड में बस चालकों, परिचालकों और टैक्सी/मैक्सी चालकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य और आंखों के निरीक्षण के लिए शिविर लगाया जाएगा इसके अतिरिक्त स्कूलों में भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।