देहरा: नौरी गांव के 13 परिवारों ने 70 कनाल भूमी सड़क निर्माण हेतु दी दान

नौरी गांव के 13 परिवारों ने अपनी 70 कनाल भूमी सड़क निर्माण हेतु सरकार के नाम करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह बात भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने यहां पत्रकारों से कही उन्होंने कहा कि गत वर्ष नौरी गांव का एक प्रतिनिधिमण्डल उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से सड़क निर्माण हेतु मिला था। इस सड़क के निर्माण हेतु नौरी गांव के 13 परिवारों सुरिंदर कुमार, रमन कुमार, हर्ष गौत्तम, लाली राम, प्रीतमा देवी, निक्का राम, बलदेब दास, संतोष कुमारी, राजीव गौत्तम, अंजना देवी, उषा देवी, रामजीदास, आशीष दत्त ने अपनी भूमी दान की है। प्रशंसनीय बात यह भी रही कि राजस्व अधिकारी तहसीलदार अंकित शर्मा ने अपनी रिवेन्यू की टीम नौरी गांव ले जाकर मौके पर रजिस्ट्रियां करवाई। इस प्रक्रिया में भाजयुमो नेता रमन कुमार ने प्रक्रिया पूरी करवाई। भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से नौरी किटपल नादौन की दूरी 16 किलोमीटर से कम होकर मात्र 7 किलोमीटर रह जायेगी। लोंगो ने इस हेतु से उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर का आभार ब्यक्त किया है। इस अवसर पर 85 वर्षीय बलदेब जी ने बताया कि आज से 18/20वर्ष पहले भी इस प्रक्रिया को शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण ऐसा सम्भव नही हो पाया था।