15 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून, 2020 को 132 केवी विद्युत उप केन्द्र सपरून में 50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के आवश्यक परीक्षण के दृष्टिगत 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र्र कथेड़, 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र्र बसाल स्थित सपरून तथा 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र्र गांधीग्राम की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी। विकास गुप्ता ने कहा कि इस कारण 15 जून, 2020 को दिन में 01.00 बजे से 02.30 बजे तक सोलन, सपरून, रबौन, देहूंघाट, चम्बाघाट, देवठी, बड़ोग, मिनी सचिवालय, कोटलानाला, सलोगड़ा, हाॅस्पिटल रोड़ सोलन, कसौली, गांधीग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
