16 वर्षीय बच्चे ने किया एटीएम तोड़ने का प्रयास
( words)
जिला हमीरपुर में नाबालिग द्वारा पीएनबी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बैंक के ब्रांच ऑफिसर की शिकायत पर हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है। बता दें की बैंक कर्मचारी ने मामले की शिकायत हमीरपुर पुलिस में कर दी हैं। उन्होंने बताया कि बाड़ी मंदिर तहसील टोणी देवी जिला हमीरपुर के रहने वाले 16 वर्षीय एक लड़के ने कैहरवीं में लगे पीएनबी के एटीएम को तोडऩे की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज से इस बात की जांच की गई। वही हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
