17, 18 व 19 नवम्बर को नैश्नल पैराग्लाडिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन

सुभाष ठाकुर ने कहा कि जिला बिलासपुर को खेलों का हब बनाने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों पर करोड़ों रूपए व्यय किए जा रहें है ताकि नई उभरती खेल प्रतिभाओं को खेल के लिए उचित मंच मिल सके और वे राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा सकें। उन्होंने कहा कि लूहणू मैदान में करोड़ों रूपए की लागत से सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ यहां पर क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक उचित मंच है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में यहां पर राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में जल, थल व नभ खेलों को खेलने की आपार सम्भावनाएं है। खेलों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए बंदलाधार पर पैराग्लाईडिंग स्पाट विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 17, 18 व 19 नवम्बर को नैश्नल पैराग्लाडिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। निदेशक सतपाल मैहता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में एंग्लिंग को पर्यटन के साथ जोडने के भी प्रयास किए जा रहे है। इससे जहां एंग्लिंग के शौकीन लोगों को लाभ मिलेगा वहीं पर्यटन को भी बढावा मिलेगा।