1962 वाला भारत नहीं- आज़ अधुनिंक उपकरणों से लैस़ भारत मुंहतोड़ मुकावले को तैयार
हिमाचल प्रदेश भूतपुर्व सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा रिटायर्ड ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 14-15 की रात हुई घटना एक बहुत धोखे से 20 जवानों को अपनी कुर्बानी शाहदत से भारी कीमत चुकानी पडी़ और चीन ने धोखे़ से छला और ऐसी वारदात को अन्जांम दिया उसको सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने दुशमन का मुकावला करते हुए अपने 20 जवान गवां दिये। उन्होंने कहा कि आज़ भारत 1962 वाला भारत नहीं आज़ भारत आधुनिक उपकरणों, हथियारों से लैस़ हर मुकावले के लिये तैयार है आज़ हमारा सैंनिक टैक्नोलोजी़ तरीकों की ट्रेनिंग से भरपूर है । भारतीय सेना का समय समय का इतिहास गवाह है कि भारतीय सेना ने कभी मुंह की खाई हो और देश को किसी किस्म़ से नीचा देख़ना पडा़ हो भारतीय सेना एक ज़़ज्वे व अदम्मय साहस का प्रमाण है जिसमें भारतीय सैंनिकों पर गर्व़ हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें और सभी पूर्व सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,रक्षा मंत्री राज़नाथ सिंह के उपर पूरा भरोसा है कि वह भारत की तरफ़ से मा़कूल मुंहतोड़ जुबाव देगें । शहीदों की कुर्बानी ब्यर्थ़ नहीं जाएगी।
