21 जून को योग भारती करेगी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2020 को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ योग भारती द्वारा भी जनमानस को योग के माध्यम से स्वास्थ्य के सूत्र प्रदान करने के लिए डिजिटल योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी योग भारती के संयोजक श्रीनिवास मूर्ति ने दी।
उन्होंने कहा कि योगाभ्यास का यह कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से डिजिटल माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। लोग इस कार्यक्रम को https://www.facebook.com/106676391091478/posts/106680504424400/?d=w पर देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उनके साथ योगाचार्य माला एवं सुबोध का मार्गदर्शन रहेगा। इस कार्यक्रम को योग भारती की वैबसाईट www.yogbharti.org पर भी प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रातः 7.00 बजे से 7.45 तक राष्ट्रीय स्तर पर एवं प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक योग भारती द्वारा योगाभ्यास से लाभ उठाएं।
