22 मार्च 2020 को जनता करफ़यू का समर्थन करे:- अधिवक्ता तुषार डोगरा
आज जारी एक बयान में बजरंग दल प्रान्त संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी को हराने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने 'संकल्प और संयम' का जो मन्त्र दिया वह इस संघर्ष में बहुत कारगर सिद्ध होने वाला है। भारत वर्ष का सम्पूर्ण समाज इस महामारी से संघर्ष में अपनी भूमिका निभाएंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प में सहभागी बनते हुए 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' तथा उसी दिन शाम को 5 बजे 5 मिनट के लिए ताली, थाली या घण्टी बजा कर इस लड़ाई के सैनिकों,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आवश्यक सेवा में लगे सभी कर्मचारियों व अन्य सभी जो इस लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनका मनोबल बढाएंगे। शासन व प्रशासन के निर्देशों का स्वयं भी पालन करें व अन्यों को भी प्रेरित करें। यह समय इस महामारी से संघर्ष का है। प्रधानमंत्री जी के मंत्र ' संकल्प और संयम' से हम निश्चित रूप से इस महामारी को हराएंगे। यह समय आपसी मतभेद को भुलाकर माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार संपूर्ण राजनीतिक दलों को सामाजिक व धार्मिक सांस्कृतिक संगठनों को इसमें एकजुटता दिखानी चाहिए ताकि ऐसी वैश्विक बीमारी को हम अपने भारत भूमि से बाहर भगाने में कामयाब हो। हम सभी को इस संघर्ष के समय में अपने शासन व प्रशासन का भी सहयोग करना चाहिए क्योंकि वह हम सभी की सुरक्षा के लिए यह कदम उठा रहे हैं। जो लोग हम सभी की सुरक्षा के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं उनके मान सम्मान के लिए 22 तारीख को 5:00 बजे हम सभी लोगों को अपने अपने घर में उनका उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि 25 मार्च से नववर्ष व नवरात्र का आरंभ भी हो रहा है मां दुर्गा संपूर्ण भारतवर्ष को इससे वैश्विक बीमारी से निजात दिलाएगी ऐसी हम सभी कामना भी करें और उसके लिए अपना कर्म भी करें। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी प्रशासन के दिशा निर्देशों तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी कार्यक्रम जैसे नववर्ष मनाने के कार्यक्रम,25 मार्च से 8 अप्रैल तक राम महोत्सव के कार्यक्रम हनुमान जयंती के कार्यक्रम,सभी बैठकें स्थगित किए गए हैं।
