24 घंटो में प्रदेश के ऊपरी इलाको में बर्फबारी और निचले इलाकों में हो सकती है बारिश
( words)

शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला सहित सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाये है। इससे प्रदेश में हल्का ठंड का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग शिमला के निदेशक ने बताया कि कुल्लू व चंबा सहित कई हिस्सों में बारिश व रोहतांग में बर्फबारी हुई है। आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसके बाद लगभग 1 सप्ताह में मॉनसून अलविदा कह देगा।