27वां राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 13 से 16 नवंबर तक बिलासपुर में - डीसी. राणा

हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिम्कोष्ट) के सदस्य सचिव डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 से 16 नवंबर तक 27वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश और राष्ट्रीय विज्ञान विकास उद्योग परिषद और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी.) भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर में आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त राजेश्वर गोयल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षणिक समिति के सदस्य (एनएसी.) डॉ जयंत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन कुमार, एसपीडी आशीष कोहली, एसएसए/आरएमएस से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि हिम्कोष्ट की ओर से संयुक्त सदस्य सचिव सनी शर्मा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 का मुख्य विषय ‘‘स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार’’ है। उन्होने बताया कि 4 दिनों के कार्यक्रम में कांग्रेस के दौरान वैज्ञानिक परियोजना रिपोर्ट, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, गतिविधि कॉर्नर, विज्ञानिक स्किट एंड प्ले, गणितीय ओलंपियाड और विज्ञान मॉडल जैसी के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राज्य भर के 700 से अधिक छात्र और शिक्षक इन 4 दिनों के दौरान भाग लेने के लिए आ रहे है। उन्होंने बताया कि 27वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य आकर्षण आगस्टा इंटरनेशनल फाउंडेशन, बंगलौर और सैंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट द्वारा प्रदर्शनी होगी। उन्होंने बताया कि फाॅर्मस्टा इंटरनैश्नल फाउंडेशन, बंगलौर की टीम द्वारा बिलासपुर के 100 छात्रों को वैज्ञानिक तौर-तरीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और शिमला जिले 50 छात्र जिन्हें सैंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट द्वारा माह सितम्बर में प्रशिक्षित किया गया था। ‘‘नवीकरणीय ऊर्जा (सौर छत) और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन‘‘ पर मॉडल प्रदर्शित करेंगे। उन्होने बताया कि इस अवसर पर विश्व विद्यालयों औश्र अन्य सरकारी विभाग की एंजैसिंयां राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के दौरान प्रतिभागी छात्रों और शिक्षकों के लाभ के लिए लगभग 20 स्टाॅलों में वैज्ञानिकों नवाचारों और विकास को प्रदर्शित करेंगे। उन्होने बताया कि हिम्कोष्ट ने राज्य भर के छात्रों के प्रतिभागियों के लिए तारामंडल शो और नाइट स्काई वाचिंग आयोजित करने की योजना बनाई है। राष्ट्रीय स्तर के संगठनों के वैज्ञानिक, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक परियोजना रिपोर्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 16 छात्रों का समूह 27 से 31 दिसम्बर 2019 के दौरान केरल के तिरुवंतपुरम में राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेगा।