देहरा : माताश्री सर्विस स्टेशन नेहरन पुखर में मनाया 27वां स्थापना दिवस
( words)

विनायक ठाकुर । देहरा
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते नेहरन पुखर स्थित माताश्री सर्विस स्टेशन में शुक्रवार को 27वीं ऐनिवर्सरी मनाई गई। क्षेत्र के नामी पेट्रोल पंप द्वारा बड़े ही धूम-धाम के साथ यह पावन दिन मनाया गया है। जानकारी देते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम माताश्री पेट्रोल पंप के प्रबंध निदेशक प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि पेट्रोल पंप के 27वें स्थापना दिवस पर ग्राहकों को मिठाई के साथ प्रसाद भी वितरित किया गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सम्मानित भी किया गया।