ज्वालामुखी: 31 वर्षीय युवक ने नशे की हालत में किया नशीली दवाई का सेवन

विधानसभा ज्वालामुखी के अंतर्गत सिविल अस्पताल ज्वालामुखी से थाना में सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया है।सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुँची, जहां उन्हें पता चला कि 31 वर्षीय युवक निवासी वाह, डाकघर फकलोह, को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया था और चिकित्सकों के अनुसार उक्त युवक पुलिस को कोई भी बयान देने लायक नहीं था। इसलिए युवक की माता और घरवालों के बयान अनुसार उक्त व्यक्ति आईपीएच में नौकरी करता है व आजकल उसकी नाईट डयूटी लगी थी, दिन के समय यह दिहाड़ी वालों के साथ काम पर जाता था,व नशा शराब करके ये घर आता था। आज भी नशे में आकर अपनी पत्नी से गाली गलौच की थी। वहीं नशे की हालत में किसी नशीली दवाई का सेवन कर लिया है।प्राथमिक इलाज के बाद उक्त युवक को आगामी इलाज हेतु टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि एसएचओ ज्वालामुखी जीत सिंह ने की है।