4 जनवरी को कोलडैम अकादमी में होगी चयन प्रक्रिया

मां जालपा कबड्डी अकादमी कोलडैम में चयन प्रक्रिया 4 जनवरी को रखी गई है। यह जानकारी देते हुए इस एकेडमी के प्रभारी तथा आइटीबीपी से सेवानिवृत्त सुभाष ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कबड्डी के बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए जालपा एकेडमी कोलडैम द्वारा लड़कों व लड़कियों के लिए आवासीय सुविधाओं के साथ उत्कृष्ट कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अकादमी में खिलाड़ियों के पूर्ण विकास पर खास ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कबड्डी प्रशिक्षक जयपाल चंदेल भी इस अकादमी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि 4 जनवरी को शरीर दक्षता प्रशिक्षण के लिए कोलडैम अकादमी में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिए 98160 53822 पर संपर्क भी किया जा सकता है।