48वीं महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब रेलवे के नाम

भारतीय रेल खेल प्रमोशन बोर्ड के द्वारा इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित करवाई जा रही 48वीं महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता समाप्त हो गई। प्रतियोगिता का खिताब लगातार तीसरी बार भारतीय रेलवे की टीम ने हासिल किया। संघर्षपूर्ण मैच में रेलवे की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 35-31 से पराजित किया। रेलवे की टीम से मोनिका ने 12, सुषमा ने 6, बबीता ने 8, ज्योति ने 2, सन्थिया ने 2 गोल किए वहीं हिमाचल की तरफ से निधि ने 7, भवना ने 5, प्रियंका ने 5, शैलजा ने 4 मिताली ने 5 व दीपशिखा ने 1 गोल किए। प्रतियोगिता में उभरते हुए खिलाड़ी का खिताब हिमाचल की भावना शर्मा को मिला। गोलडन बॉल के खिताब हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी निधि शर्मा को मिला। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रेलवे की नीना शैल वहीं मोस्ट वैलुएबल प्लेयर हिमाचल की दीक्षा ठाकुर को दिया गया। बेस्ट कोच के खिताब से हिमाचल की स्नेहलता को नवाज़ा गया। मुख्यतिथि के रूप में मनोज पांडे अध्यक्ष रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड ने शिरकत की। मुख्यतिथि ने विजेताओं ट्रॉफी प्रदान की।