कांगड़ा : उद्यान विभाग मधुमक्खी पालन कार्यालय में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

तिलक राज। कांगड़ा
कांगड़ा के उद्यान विभाग मधुमक्खी पालन कार्यालय नॉर्थ जोन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 9 से 13 जनवरी तक आयोजित किया गया, जिसका आज समापन हाे गया। इस प्रशिक्षण शिविर में खाेली ग्राम पंचायत के प्रधान केबल चाैधरी ने बताैर मुख्यातिथि शिरकत की। इसमें उद्यम विकास खंड कांगड़ा व धर्मशाला के लगभग 50 किसानों ने इस शिविर में भाग लिया। इसमें किसानों को मधुमक्खी पालन के महत्व, लाभ और इस में होने वाली आमदनी के बारे में भी अवगत करवाया गया। मधुमक्खियों की मानव जीवन में महत्वत्ता जैसे कि परागन जिसके कारण फसलों, फलों व सब्जियों की पैदावार को 10 -12 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही मधुमक्खियाें द्वारा शहद उत्पन्न में वृद्धि के साथ-साथ फसलों की पैदावार को बढ़ाया जाता है एवं मधुमक्खियों से हमें कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। इस मौके पर डॉ. संत प्रकाश, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. संगीता, डॉ. राजेश शर्मा, प्रधान केबल चाैधरी और अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।