कुल्लू में मकान में आग लगने से हुआ 5 लाख का नुकसान
( words)

ज़िला कुल्लू में एक मकान में बीती रात आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी की घटना में करीब 5 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि इस घटना में 1 करोड़ की संम्पति को बचा लिया गया है, परंतु 5 लाख के नुकसान को नहीं बचाया जा सका है। दमकल विभाग के अनुसार देर रात को पर्यटन नगरी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के निकट रोशन लाल, योगराज, इकबाल के तीन मंजिला लकड़ी के मकान में आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जैसे ही अग्निशमन विभाग को आग लगने कि सूचना मिली, तो तुरंत अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया और एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को बचाया लिया।'