50 वर्षीया महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
कुनिहार के खनोल गांव में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की चिकित्सालय भेज दिया जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुनिहार के अंतर्गत आने वाले खनोल गांव की महिला तारादेवी (50 )व् उसका पति सीताराम( 60) सुबह अपने घर से करीब 500 मीटर दूर अपनी घासनी से घास लेने गए थे। सीताराम छोटी पहाड़ी के एक तरफ घास काटने लगा जबकि उसकी पत्नी दूसरी तरफ घास काट रही थी। काम करते हुए पति सीता राम को जब प्यास लगी तो वह अपनी पत्नी को पानी लाने के लिए आवाजे लगाने लगा, काफी पुकारने पर भी जब उसकी पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया तो वह अपनी पत्नी के पास पंहुच गया। उसने पाया उसकी पत्नी ने चुन्नी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है परिजनों ने तुरंत इसकी सुचना उप प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार देविन्द्र कुमार को दी। उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी व सुचना मिलते ही प्रभारी पुलिस थाना कुनिहार जीतसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुच गए।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी कुनिहार जीतसिंह ने बताया कि कुनिहार के खनोल गांव में एक महिला द्वारा गले में चुन्नी द्वारा फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सुचना मिली जिसके चलते मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की चिकित्सालय भेज दिया गया है।
उप प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार देविंदर कुमार ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है गांव की एक महिला ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे इस बारे जानकारी मिली मैने तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। मोके पर तुरन्त पुलिस टीम पँहुच गई थी। उन्होंने कहा कि महिला पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में भी थी। परिजन खेतीबाड़ी करते हैं। इनका एक लड़का ट्रक चालक है व बेटी विवाहिता है। पूरा गांव इस घटना से दुखी व शोक में है।
