6.22 ग्राम चिट्टे के साथ 27 वर्षीय युवक गिरफ्तार

बिलासपुर : नशे का अवैध धंधा करने वालो के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहीम में बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम ने शनिवार शाम को नौनी चौक पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वह हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्वारघाट की तरफ से एचआरटीसी की हरिद्वार मंडी बस नंबर HP31A 8971 आई। एसआईयु टीम ने जब इस बस की चेकिंग की तो बस की सीट नंबर 5 पर बैठा युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और उसने इस घबराहट में एक पोलीथिन का पैकेट अपने पैरो के पास फेंक दिया जिसे पुलिस वालो ने देख लिया, जब इस पोलीथिन के लिफ़ाफ़े को खोल कर देखा तो इसमें चिट्टा पाया गया। इसका कुल वजन 6.22 ग्राम पाया गया। इस युवक की शिनाख्त विवेक शर्मा पुत्र राजपाल उम्र 27 वर्ष कृषि कालोनी अखाडा बाजार कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी युवक चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है जबकि इसके माता पिता सरकारी कर्मचारी है। पुलिस की एसआईयु टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। एसआईयु टीम के अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर व राजेश कुमार ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम ने नशे का कारोवार करने वाले लोगो की नाक में दम कर रखा है और आए दिन नशे करोवारियो को पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रहे है।