80 गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों को राशन किट और मास्क किए वितरित
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ। भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बाबा साहेब के विचार और आदर्श हमें निरंतर पथ प्रदर्शित करते रहेंगे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान , जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके उपरांत मण्डी मानवा में 80 गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों को राशन किट और मास्क वितरित किए । इसके अलावा पंचायत बल्ह बुल्हाणा के गाँव खन में भी 70 लोगों को राशन किट वितरित की। इन कार्यक्रमों में सभी लोगों को मास्क भी वितरित किये और उनको सोशल डिस्टेन्स के बारे में भी बताया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश का पालन करने के अच्छे परिणाम आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की भी अपील की। इन कार्यक्रमों में सदर मण्डल महामंत्री प्यारे लाल चौधरी, पार्षद नरेन्द्र पंडित, बॉबी शर्मा, सदर मण्डल उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, युवा मोर्चा प्रवक्ता विनोद ठाकुर,राज कुमार,नंद लाल नदी उपप्रधान, अर्चना ,सुनील राणा,महिपाल व अन्य ने भाग लिया।
