86 वर्षीय काशू देवी ने पीएम रिलीफ फंड में किया अंशदान
( words)
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। इस संकट की घड़ी में लोग भरपूर सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस विकट परिस्थिति से उबरने के लिए उपमंडल अर्की की गांव तरेडा (हवाणी कोल)डाकघर मांगल के स्वतन्त्रता सैनानी स्व केदारू राम की पत्नी काशू देवी ने स्वेच्छा से 1 लाख 11 हजार रूपए का चैक पीएम रिलीफ फंड में दिया। 86 वर्षीय काशू देवी ने बताया कि वह हमेशा ही समाज सेवा से जुड़े हुए कार्य करती रहती हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जो कुछ भी बन पाए संकट की इस घड़ी में स्वेच्छापूर्वक दान करें।
