गरली के वार्ड नबंर तीन मे 88 लोगो के हुए कोरोना टेस्ट

गरली के वार्ड नबंर तीन में आज एक साथ 88 लोगो के कोविड 19 टेस्ट हुए। जानकारी देते हुए पचायत प्रधान शशिलता ने बताया कि गरली की टास्कफोर्स टीम ने घर घर जाकर स्थानीय तमाम ग्रामीणो का आक्सीजन लैवल व थर्मल सकेनिग से टेम्परेचर चेक किया। वही इस दौरान उन्हें लगा कि उक्त 88 लोगो का कोरोना टेस्ट करवाना जरुरी है तो उन्होंने तुरन्त अपनी लिस्ट तैयार कर बीएमओ डाडासीबा सुभाष ठाकुर के समक्ष रखी और आज ही गरली पँचायत के वार्ड नबंर तीन में 88 लोगो के करोना टेस्ट करवाया गया। पँचायत प्रधान शशिलता ने बताया कि टॉस्कफोर्स टीम प्रत्येक वार्ड में अपना कार्य कर रही है और अब वार्ड नबंर चार व पांच की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है और वहां भी जल्द करोना टेस्ट करवाया जाएगा।
जानकारी देते हुए बीएमओ डाडासीबा सुभाष ठाकुर ने बताया कि क्षेत्रभर भर के जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होते है तो वह तुरन्त नजदीकी स्वास्थय केंद्र, आशा वर्कर से फोन पर सम्पर्क करके अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते है। वही धरोहर गांव गरली में बडे पैमाने पर हुए कोरोना टेस्ट को सफल बनाने के लिए आशा वर्कर शशिलता सहित टास्क फाॅर्स टीम व स्वास्थ्य विभागीय कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा है।