रक्कड़ : हार डोगरी में व्यक्ति से पकड़ी 9 बोतल अवैध देसी शराब
( words)

विनायक ठाकुर । रक्कड़
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते गांव हार डोगरी डाकघर चमुखा तहसील रक्कड़ के घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 09 बोतलें अवैध शराब देसी मार्का नागपुरी संतरा बरामद की हैं। मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।