दाड़लाघाट : अल्ट्राटेक बागा में बाट चोरी का मामला आया सामने

फर्स्ट वर्डिक्ट। दाड़लाघाट
पुलिस थाना बागा के अंर्तगत अल्ट्राटेक बागा में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अल्ट्राटेक कॉलोनी में प्रशासनिक प्रबंधक प्रदीप कुमार आहलुवालिया पुत्र सुखदेव आहलुवालिया ने शिकायत दर्ज करवाई कि अल्ट्राटेक बागा के टनल ईस्ट पर स्थित आउट वे ब्रिज पर कांटे का वजन सत्यापित करने के लिए 50 किलो के 120 बाट रखे थे, जिन्हें 25 नवंबर, 2021 को चेक किया गया था, तो पुरे 120 बाट (बट्टे) वहां पड़े थे,उसके उपरांत 2 फरवरी 2022 को जब अन्य स्थान पर बाट की आवश्यकता हुई, तो वहां पर सिर्फ 45 बाट ही मिले और शेष 75 बाट वहां से गायब पाए गए। वे ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को चैक करने पर पाया गया कि एक ट्रक एचपी-11-5104 आउट वे ब्रिज के पास लगा। जिसमें सवार ड्राईवर व अन्य व्यक्तियों के द्वारा वे ब्रिज के नीचे से बाट चुराकर उपरोक्त ट्रक में डालकर ले जाए गए। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 379,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।