कलोहा में मजदूर के ऊपर गिरी कच्ची दीवार, मौ*त
( words)

पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते कलोहा में सोमवार को एक मजदूर पर दीवार गिरने से मौत का मामला सामने आया है। बताते चलें कि उक्त व्यक्ति कलोहा में ही एक कच्चे घर के समीप मजदूरी कर रहा था कि इतने में अचानक एक घर की कच्ची दीवार उसके ऊपर गिर गई जिससे वह चोटिल हो गया और उसकी दुखद मौत भी हो गयी है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय देबीर सिंह सुपुत्र दीनू राम निवासी निचला कलोहा तहसील रक्कड़ के रूप हुई है । मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा सिविल अस्पताल भेज दिया है।