देहरा :उपमण्डल देहरा में अचानक तेज तूफान ने मचाई तबाही
देहरा :उपमण्डल देहरा के अन्तर्गत डाडासीबा ,जंबल बस्सी, चनौर,नैहरनपुखर,ढलियारा,करियाडा,खबली,मूहल आदि इलाको मे गत शुुक्रवार आधी रात को अचानक भारी बारिश के साथ आए तेज तूफान से खूब तबाही मचाने की खबरे सामने आई है। विगत करीब तीन दिन पहले यहां तेज आंधी तूफान के कारण डाडासिबा जंबल बस्सी ,बड्डल, ठोर आदि मे टूटे करीब 14 बिजली के पोल को विभागीय प्रशासन अभी सही ढंग से चालू भी नहीं कर पाया था कि गत शुुक्रवार आधी रात को आसमान से बस्सी आपदा ने विद्युत विभाग के 20 बिजली के खम्बे तोड़कर दुबारा फिर परेशानी मे डाल दिया है। वहीं इस आपदा ने विद्युत विभाग के 8 लाख रुपये का नुुकसान किया है। खबर की पुष्टि करते हुए विद्युत विभाग देेेेहरा कार्यलय मे तैनात एक्सन कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जगह-जगह वृक्ष की बड़ी भरकम टहनियां टुटने से बिजली की तारे जमीन पर बिछ चुकी है। विभागीय कर्मचारी उक्त बिजली की तारो को जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर जटे हुए है ताकि विद्युत सप्लाई तुरन्त बहाल हो सके। वही इस दौरान न केवल बिजली विभाग को भारी चपत लगी है बल्कि यहां इलाको मे स्लेटपोश रिहायशी मकानो व गौशालाओं की छते उड़ गई तो वहीं नेहरनपुखर, घियोरी, ढलियारा, डाडासिबा, करियाडा आदि गावों मे दर्जनो बिजली के खम्बे गिरने से रात भर समूचा उपमन्डल देहरा इस चिडचडाती गर्मी के बीच अन्धेरे मे रहा लिहाजा शुक्रवार आधी रात व शनिवार देर सांय तक कई इलाको मे विगत करीब 18 घन्टो के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नही हो पाई थी जबकि विभागीय कर्मचारी शनिवार सुबह तड़के से ही युद्ध स्तर पर बिजली की तारो व् खम्बों को जोड़ने मे डटे हुए थे। बताते चलें इस भारी तबाही से बिजली के खंभे गिर गए और कई बिजली की लाइनें भारी-भरकम पेड़ गिरने से जमीन पर बिछ गई तूफान ने करीब एक से डेढ़ घंटे तक गरजना के साथ इतनी तबाही मचा रखी कि लोग बुरी तरह से सहमे उठे जगह-जगह पेड़ गिरने से मकानों व्यवसायिक परिसरों में विद्युत लाइनों को भारी क्षति पहुंची है बिजली व्यवस्था का ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल है बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल करने में काफी समय लगा बिजली सप्लाई बाधित होने से जल शक्ति विभाग की मशीनरी नहीं चल पाई तूफान से ज्यादा तबाही आम फसलों में हुई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में विद्युत विभाग देहरा मे तैनात एक्शिएन कुलदीप सिह राणा ने बताया कि शुक्रवार आधी रात को आधी तुफान से 20 बिजली के पोल गिरने से कई बिजली की तारे बृक्ष के नीचे बिछ गई है जिसमे करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
