देहरा: निचला भलबाल में कॉपरेटिव सोसाइटी की इमारत पर गिरी पेड़ की टहनी

डाडासीबा के नजदीक निचला भलबाल पंचायत स्थित उचित मूल्य की दुकान के बाहर रविवार सवेरे करीब दस बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दअसल जब लोग डिपू में राशन लेने के लिए पहुंचे थे, तो पीडब्ल्यूडी विभाग की सडक किनारे जामुन के पेड़ की बडी टहनी कॉपरेटिव सोसाइटी की बिल्डिंग पर आ गिरी। कॉपरेटिव सोसाइटी के सेल्समेन रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी आदेशों के अनुसार प्रातः 9 से 12 बजे तक डिपू खोलने के आदेश मिले है। इसी के तहत जैसे ही डीपू खोला और वहां राशन लेने के इन्तजार में लोग मौजूद थे। रजींत सिंह ने बताया कि अभी उन्होंने राशन देना शुरू भी नही किया था अगर यह हादसा कही दस मिन्नट बाद होता तो वहां मौजूद कई लोग हादसे का शिकार हो सकते थे। कॉपरेटिव सोसाइटी की बिल्डिंग में कुछ आंशिक रूप से नुकसान हुआ है।