ज्वालामुखी : अंडर 13 ओपन वर्ग में लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग का आरुष बड़ियाल बना चैंपियन

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
अंडर-13 और ओपन केटेगरी में एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन लॉरेटे ग्लोबल स्कूल कथोग में ज्वाला क्लब द्वारा किया गया। अंडर-13 ओपन वर्ग में लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग के छात्र आरुष बड़ियाल ने प्रथम, बैजनाथ के आरुष राणा ने द्वितीय और हिम अकादमी हमीरपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-13 गर्ल्स वर्ग में रिज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चिरगांव शिमला की आरुषि ठाकुर ने प्रथम, डीएवी भरोली की छात्रा मेदिनी जगोत्रा स्कूल ने द्वितीय और लॉरेट ग्लोबल स्कूल की छात्रा खुशबू ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर ओपन वर्ग में राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी के दीक्षित शर्मा ने प्रथम तृतीय स्थान हासिल किया। हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला के सुशांत शर्मा ने द्वितीय और राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी के क्लावर सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर गर्ल्स वर्ग में राबमापा बाल ज्वालामुखी की छात्रा अंशिका देवी ने प्रथम, राबमापा जलारी की छात्रा ने द्वितीय और डीएवी देहरा की छात्रा भव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसके इलावा लडको के वर्ग में यंगेस्ट प्लेयर का अवार्ड ओमांश, अंडर-8 में आयन जामवाल। वहीं, लड़कियों के वर्ग में यंगेस्ट प्लेयर का अवार्ड सिया धीमान का अवार्ड दिया गया। राबमापा कथोग के अंग्रेजी के प्रवक्ता सतिंद्र भूषण ने विजेताओं को इनाम बांटे उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से बच्चो का मानसिक विकास होता है और प्रत्येक को ये गेम खेलनी चाहिए। टूर्नामेंट का शुभारंभ ज्वाला चैस क्लब के प्रधान रविंद्र शर्मा ने किया था। ज्वाला क्लब के सचिव रवि जगोत्रा ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए टूर्नामेंट डारेक्टर डॉ, अंकिता शर्मा का और लॉरेट ग्लोबल स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया। इस टूर्नामेंट में प्रदेश से 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर ज्वाला चैस क्लब के उप प्रधान संदीप रियालच, खजांची संदीप बहल, सह सचिव जीवन कुमार, चीफ आर्बिटर विकास धीमान व ऑर्बिटर राकेश कुमार उपस्थित रहे।