राजगढ़ विकास खंड की 33 पंचायतों में बनाए गए लगभग 182 जोहड़
( words)

खंड विकास अधिकारी राजगढ द्वारा आरंभ की गई मेरा जौहड मैरा खेत योजना राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। खंड विकास अधिकारी अरंविद सिह गुलेरिया ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस कार्य योजना को आरभ करने का मुख्य उदेश्य मानसून सीजन में वर्षा जल संग्रहण करना तथा भूमिगत जल स्तर को बढाना है। इसके साथ साथ इन जौहडो के निर्माण से जहा एक ओर ग्रामीण लोगों को उनके घर द्वार पर मनरेगा के तहत रोजगार देना था। वही दूसरी तरफ इन जोहडो के बन जाने से किसान अपनी नकदी फसलों की सिचाई भी कर सकेंगे। जिससे उनकी कृषि आय में भी वृद्धि करना था और इस योजना के अब सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे है। इन जौहडो के निर्माण पर लगभग 72 लाख 80 हजार रुपये खर्च किए गए है।