धर्मशाला : एबीवीपी ईकाई द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर झुग्गी-झोपड़ी में किया खीर का वितरण

पंकज सिंगटा। धर्मशाला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय इकाई द्वारा आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर भटेड़, शिला चौक की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर बाबा साहेब को याद किया और साथ ही पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थी परिषद हर वर्ष भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को पूरे देश भर में समरसता दिवस के रूप में मनाते हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का यह कहना था यदि हमारा देश समाज समरस होगा, तभी हमारा देश नई ऊंचाइयों को छू सकेगा। विद्यार्थी परिषद भीमराव अंबेडकर के समरस समाज के सपने को पूरा करने में दिन-रात समाज के बीच कार्य भी करती है। उन्होंने कहा था कि समाज में रहने वाले व्यक्ति को हर एक चीज का समान अधिकार मिलना चाहिए। विद्यार्थी परिषद भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर हर वर्ष सामाजिक समरसता के कार्यक्रम करवाती है, ताकि देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति की मानसिकता अनेकता में एकता की होनी चाहिए।