रेडक्राॅस समिति के साथ जोडें अधिक से अधिक सदस्य : मनमोहन शर्मा

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों का विस्तार कर पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य को और अधिक बढ़ाने के लिए रेडक्राॅस की सदस्यता में वृद्धि की जानी चाहिए। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला रेडक्राॅस सोसायटी सोलन की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में ज़िला सोलन में रेडक्राॅस के 820 आजीवन सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस समिति की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने समिति के आजीवन सदस्यों से आग्रह किया कि समिति के साथ एक आजीवन सदस्य कम से कम पांच सदस्य जोड़े ताकि रोगियों की निस्वार्थ सेवा के कार्य को विस्तार दिया जा सकें।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि गत वर्ष ज़िला अस्पताल व अन्य अस्पतालों को रेफर किए गए रोगियों की सुविधा के लिए रेडक्राॅस सोसायटी की चार एम्बुलेंस सेवाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों की सुविधा के लिए एक मार्गदर्शन काउंटर स्थापित किया गया है।उन्होंने कहा कि गत वर्ष रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा 57 गरीब एवं ज़रूरतमद व्यक्तियों को 2,62,394 रुपये की राशि सहायता के रूप में प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि ज़िला रेडक्राॅस सोसायटी के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोगियों तथा तिमारदारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा गत वर्ष विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई हंै। सोसायटी द्वारा 50 बच्चों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं गृह नर्सिंग प्रशिक्षिण करवाए गया है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायत गलानग में 800 पौधे रोपित किए गए हैं। उपायुक्त ने रेडक्राॅस सोसायटी के पदाधिकारियों को वर्षभर होने वाली गतिविधियों का कलैंडर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी सोलन की दुकानों का बकाया किराया लेने के लिए समिति गठित करने के निर्देश भी दिए।