देहरा :परागपुर के गढ़ के अदित्य सिंह पटियाला भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
देहरा :जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते परागपुर(गढ़) के 21 वर्षीय आदित्य से पटियाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं आपको बता दें लेफ्टिनेंट आदित्य पटियाल के पिता डॉ प्रमोद पटियाल ढलियारा कॉलेज में बतौर प्रधानाचार्य रूप से कार्य कर रहे हैं आदित्य सिंह पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई सैक्रेट हार्ट स्कूल धर्मशाला से की है वहीं 12वीं कक्षा की पढ़ाई श्री गुरु गोविंद सिंह स्कूल चंडीगढ़ से ग्रहण की है लेफ्टिनेंट आदित्य सिंह पटियाल ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कंप्यूटर साइंस में बीएससी की डिग्री भी प्राप्त की है साथ ही कहा कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह भारतीय सेना में सेवाएं दे आज उनका यह सपना साकार हुआ है और उनके आइडल उनके पिता डॉक्टर प्रमोद सिंह पटियाल हैं उन्होंने कहा कि उनकी दादी रजनी देवी माता कविता पटियाल भाई पार्थ पटियाल ने हमेशा ही उनका मनोबल बढ़ाया है वही आज इन सब के आशीर्वाद एवं साथ ही वह इतना बड़े मुकाम को हासिल कर पाए हैं । आदित्य सिंह पटियाल ने युवाओं से आह्वान किया है कि हमें हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यानार्थ रहना चाहिए साथ ही फिजिकल फिटनेस पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए आदित्य पटेल के पिता डॉ प्रमोद पटियाल ने अपने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है वही इस युवक की इस उपलब्धि पर समस्त पंचायत एवं क्षेत्र में खुशी की लहर दौर उठी है।
