डाडासीबा : प्रशासन ने सुनी बतवाड़ व कसबा स्यूल के लोगों की समस्याएं

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
हिमाचल सरकार की तरफ से मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत एसडीएम देहरा के निर्देशानुसार डाडासीबा तहसील के पंचायत डाडासीबा व कसवा स्यूल में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डाडासीबा के तहसीलदार वीरबल ने शिरकत की और लोगों की समस्याएं सुनी। शिविर में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रखी। इस मौके पर जल शक्ति विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी व इसके अलावा वीडियो डाडासीबा भी मौके पर उपस्थित रहे लोगों की समस्याएं सुनी गई कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया, जो समस्या रह गई उन्हें संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया आगामी कैंप 24 दिसंबर को पंचायत रोड़ी-कोड़ी पंचायत चुनौर में लगाया जा रहा है, अगर किसी भी ग्रामीण को किसी भी विभाग के संबंधित शिकायत है, तो इस शिविर में आकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।