एडीपीओ एलिमेंट्री योग राज घई हुए सेवानिवृत्त
( words)

जिला सोलन एडीपीओ एलिमेंट्री योग राज घई सोमवार को राजकीय मिडल स्कूल ग्रोनघाटी से सेवा निवृत्त हुए। कोविड 19 के चलते उन्हें विद्यालय स्टॉफ द्वारा एक साधारण समारोह में विदाई दी गई। वन्ही केंद्र बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर व स्टाफ ने योगराज जी का स्वागत किया।
बीएस ठाकुर ने योगराज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।