ज्वालामुखी : माता ज्वाला के दरबार में नतमस्तक हुए कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
विश्वविख्यात माता ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को सुक्खू सरकार में नव नियुक्त कृषि मंत्री एवं ज्वाली से विधायक चौधरी चंद्र कुमार ने शीश नवाया। बताते चलें की मंत्री बनने के उपरांत पहली बार चंद्र कुमार माता ज्वाला के दरबार पहुंचे। इस दौरान ज्वालामुखी से विधायक संजय रत्न भी उपस्थित रहे। मंदिर के पुजारियों द्वारा मंत्री चंद्र कुमार को माता की पूजा-अर्चना करवाई। चंद्र कुमार जिला कांगड़ा से इकलौते मंत्री बने हैं। वहीं, मकर सक्रांति के पावन अवसर पर उन्होंने माता ज्वाला के दरबार पहुंचकर मां का आशीर्वाद भी लिया। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को इस त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान स्थानीय विधायक संजय रत्न द्वारा उन्हें माता की चुनरी एवं माता का चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया।