पाइनग्रोव स्कूल में कल होगा ऑल इंडिया आईपीएससी अंडर-14 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज

-चैंपियनशिप में देश भर के विशिष्ट स्कूलों की 21 टीमें लेंगी भाग
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में लड़कियों के लिए अखिल भारतीय आईपीएससी अंडर-14 बैडमिंटन चंैपियनशिप-2023 आयोजित की जा रही है। यह चैंपियनशिप 26 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगी। मेजबान पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 26 सितंबर को उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं उपमंडल दंडाधिकारी सोलन कविता ठाकुर 29 सितंबर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट देश भर के विशिष्ट स्कूलों से आने वाली 21 टीमों की प्रतिभा का गुलदस्ता है। इन संस्थानों में एपीएस डगशाई, असम वैली स्कूल-बालीपारा, डेली कॉलेज इंदौर, डीपीएस आर.के. पुरम, डीपीएस मथुरा रोड़, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल-नोएडा, मेयो कॉलेज-अजमेर, एमजीडी स्कूल-जयपुर, मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा-नई दिल्ली, मोदी स्कूल-लक्ष्मणगढ़, आरकेसी रायपुर, आरकेसी राजकोट, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल-जोधपुर, सैनिक स्कूल-कित्तूर, एसकेवी-ग्वालियर, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर, द लॉरेंस स्कूल-लवडेल, द पंजाब पब्लिक स्कूल-नाभा, विद्या देवी जिंदल स्कूल-हिसार, वेल्हम गर्ल्स स्कूल-देहरादून और मेजबान, पाइनग्रोव स्कूल शामिल हैं। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह ने भाग लेने वाले सभी स्कूलों को अपनी शुभकामनाएं दीं एवं भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।