पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में ‘द हार्मनी ऑफ पाइन्स’ ने अद्भुत ऑर्केस्ट्रा का किया प्रदर्शन

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चार जून से ग्रीष्म अवकाश हुआ। ग्रीष्म अवकाश की पूर्व संध्या में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा, ‘द हार्मनी ऑफ पाइन्स’ द्वारा अद्भुत ऑर्केस्ट्रा का प्रदर्शन किया गया| कार्यक्रम में एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।
1996 में हिमाचल में पुलिस के जवानों की ड्यूटी के तनाव को कम करने के उद्देश्य से इस बैंड को बनाया गया। शुरूआत में टीम में सिर्फ छह सदस्य थे। अब यह संख्या 17 हो गई है, जिन मे सबइंस्पेक्टर विजय कुमार, एएसआई ठाकुर दास, हेड कांस्टेबल नरेश, राजेश कुमार, कांस्टेबल कार्तिक शर्मा, मंजीत सिंह, मनमोहन शर्मा, हितेश भारद्वाज, आशीष कुमार, दलीप शर्मा, कमल थापा, प्रशांत घोष और कशिश शांडिल, कांस्टेबल कृतिका तनवर और दीपिका मुस्कान प्रमुख हैं।
‘द हारमनी ऑफ पाइन’ टीम टीवी चैनल के सुप्रसिद्ध शो ‘हुनरबाज’ के फाइनल तक पहुंची। ऑर्केस्ट्रा का डंका विदेशों में भी बज चुका है। ऑर्केस्ट्रा कोकनाडा, सिंगापुर में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का न्योता मिल चुका है। मुंबई में एक टीवी शो से चर्चा में आने के बाद पुलिस बैंड टीम के सदस्यों को देश सहित विदेशों से ऑफर आने लगे हैं। इसके अलावा पुणे, कोलकाता, हरियाणा और हैदराबाद से भी शो में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है। सामान्य रूप से ग्रीष्म अवकाश की पूर्व संध्या में पाइनग्रोव स्कूल के विद्यार्थियों के लिए डांस पार्टी का आयोजन रहता है, लेकिन इस बारडीजीपी संजय कुंडू के सहयोग से हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा, ‘द हार्मनी ऑफ पाइन्स’ को सुनने का अवसर मिला। पहले तो सभी विद्यार्थी इस प्रकार के आयोजन से अप्रसन्न महसूस किए गए लेकिन शाम को जब मंच से एक के बाद एक अतिउत्तम प्रस्तुति देखी तो सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम में रम गए| पाइन ग्रोव स्कूल का अपना भी बहुत ऊंचे स्तर का ऑर्केस्ट्रा है इस कारण प्रारंभ में सभी को ऐसा लग रहा था कि ऑर्केस्ट्रा उनके लिए कोई नई बात नहीं।
जैसे-जैसे कार्यक्रम बढ़ता गया, छात्रों का भ्रम टूटता गया। एक समय ऐसा आया जब सभी विद्यार्थी अपने स्थान पर खड़े होकर संगीत पर थिरकने लग गए। सभागार ‘द कलोज़ियम’ में सभी ने खूब नृत्य किया। ‘द हार्मनी ऑफ पाइन्स’ के कलाकार पांच बजे से साढ़े सात बजे तक लगातार एक के बाद एक प्रस्तुति देते रहे| यह कार्यक्रम वास्तव में ही सभी के लिए एक अत्यंत सुखदायी अनुभव रहा। ऑर्केस्ट्रा की पूरी टीम को पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह के माध्यम एवं हिमाचल प्रदेश के माननीय डीजीपी संजय कुंडू के कर कमलों से उपहार दिए गए। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह, मिसिज़ समीक्षा सिंह, विद्यालय के अन्य अधिकारी एवं अध्यापक भी पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहे।