देहरा : रितिक वर्मा द्वारा बनाई गई अदभुत पेंटिंग : बिक्रम ठाकुर

देहरा :उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सिविल हस्पताल गरली के लिए एंबुलेंस सेवा प्रदान करने व उसका उद्घाटन करवाने आए थे। जिससे ग्राम पंचायत गरली के प्रधान शशिलता देवी और उप प्रधान सुशांत मोदगिल एवम पंचायत के सभी सदस्य तथा गांव वासियों ने मिलकर उनका स्वागत किया और उनके स्वागत में धरोहर गांव गरली के एक बहुत ही अच्छे आर्टिस्ट ऋतिक वर्मा की पेंटिंग जो कि उन्होंने उद्योग एवम परिवाहन मंत्री की तस्वीर बनाई थी, वह उन्हें भेंट की जिससे मंत्री बिक्रम ठाकुर ने उनकी पेंटिंग की काफी तारीफ की। बता दें कि रितिक वर्मा पहले भी बहुत पेंटिंग बना चुके हैं और बहुत से आर्ट अपने नाम कर चुके हैं। अभी वह हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा में अपनी फाइन आर्ट्स की शिक्षा ले रहे हैं। उनका कहना है कि वह बहुत ही खुशनसीब इंसान है कि उनकी कला को उनके माता-पिता और पूरा गांव व पंचायत के सभी सदस्य इतना सपोर्ट करते हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि वह आगे भी ऐसा काम करते रहेंगे और कई जानी-मानी हस्तियों की पेंटिंग्स बनाते रहेंगे साथ ही उनका कहना है कि उद्योग मंत्री का बहुत ही धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने उनकी पेंटिंग की तारीफ की और उसको स्वीकार किया।