दाड़लाघाट: अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन ने होजरी प्रोडक्शन सेंटर का किया उद्धघाटन

अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन ने बुधवार को दाड़लाघाट में कंप्यूटराइज्ड होजरी मशीन दाड़लाघाट क्लस्टर की महिलाओं को प्रदान कर एक होजरी प्रोडक्शन सेंटर का उद्धघाटन किया। अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के हेड संजय शर्मा द्वारा प्रोडक्शन सेंटर का उद्धघाटन किया गया। इस होजरी प्रोडक्शन सेंटर में दो क्लस्टर की 45 महिलाएं कार्य कर रही है, जिसमें की एक मशीन पिछले साल चंडी क्लस्टर को दी गई थी।उद्घाटन के दौरान संजय शर्मा ने महिलाओं को इस कार्य को करने की शुभकामनाएं दी। इस उपलक्ष्य में अम्बुजा सीमेंट उद्योग के यूनिट प्रमुख मनोज जिंदल ने कहा कि अम्बुजा सीमेंट इस क्षेत्र की महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए हर सम्भव प्रयास हमेशा से करता आया है व यह आगे भी जारी रहेगा। इस उपलक्ष्य पर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा की अम्बुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट को लुधियाना की तरह होजरी का हब बनाना चाहता है, इसलिए इस तरह के प्रयास महिलाओं के सहयोग से किये जा रहे है। इस कार्यक्रम में दाड़लाघाट व चंडी क्लस्टर की प्रधान मीरा देवी, बिमला वर्मा, मीना देवी, गीता ठाकुर, संतोष, मीना देवी, सरिता, सोमा देवी, वीना शर्मा, शहनाज, किरण, कमलेश, अनीता ने अपनी भागीदारी सुनिचित की।