जयसिंहपुर : डीएवी स्कूल आलमपुर में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में 3 जनवरी 2023 को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास सहित मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपाध्यक्षिका पी. सोफ्त ने शिरकत की। साथ ही डीएवी स्कूल आलमपुर के मैनेजर डॉ. बीसी जोसन और एआरओ जॉन डी के कलस्टर हैड डॉ. वीके यादव ने इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। इसके अतिरिक्त डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा, कांगू, हमीरपुर, नगरोटा व योल-नरवाणा के प्रधानाचार्य भी इस समारोह में उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने कई तरह के आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस समारोह में कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम जैसे विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य, राजस्थानी, कश्मीरी, हरियाणवी, गुजराती व गिद्धा, भांगड़ा तथा नाटी आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक मुद्राओं द्वारा सभी का ह्रदय जीत लिया। इस अवसर पर मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विभिन्न छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि पी. सोफ्त ने छात्रों, अध्यापकों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समय-समय पर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अवश्य करना चाहिए, जिससे हम छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान सकें व उन्हें वास्तविक रूप प्रदान कर सकें। इस सुनहरे अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों, मुख्यातिथियों व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों का धन्यवाद किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।